Posts

माली समाज का इतिहास, माली समाज की उत्पत्ति कैसे हुई?

  माली समाज का इतिहास, माली समाज की उत्पत्ति कैसे हुई? माली हिंदुओं में पाई जाने वाली एक व्यवसायिक जाति है. यह पारंपरिक रूप से बागवानी, फूल उगाने तथा कृषि का कार्य करते हैं. माली शब्द की उत्पत्ति संस्कृत के शब्द “माला” से हुई है. फूल उगाने के अपने व्यवसाय के कारण इन्हें “फूलमाली” भी कहा जाता है. माली जाति के गौरवशाली इतिहास को इस बात से समझा जा सकता है कि इन्हें ब्राह्मणों से भी श्रेष्ठ बताया गया है. काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग की पहली पूजा का अधिकार फूलमाली को है. आइए जाानते हैं माली समाज का इतिहास, माली समाज की उत्पत्ति कैसे हुई? माली जाति किस कैटेगरी में आते हैं? (Mali Caste Category ) देश के अधिकांश राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात और आंध्र प्रदेश आदि राज्यों में माली जाति को पिछड़ा वर्ग (Other Backward Class) के अंतर्गत वर्गीकृत किया गया है. माली जाति की जनसंख्या, कहां पाए जाते हैं? माली मुख्य रूप से पूरे उत्तर भारत, पूर्वी भारत, महाराष्ट्र के साथ-साथ नेपाल के तराई क्षेत्र में पाए जाते हैं. राजस्थान में माली समाज ...